मेघगर्जन के साथ आंधी व हल्की बारिश का दौर राज्य में कहीं-कहीं आगामी 4-5 दिन जारी रहने की संभावना है। आज भी दक्षिणी व उत्तर-पूर्वी राजस्थान में मेघगर्जन, हल्की बारिश होने व 27 से 29 मई के दौरान पुन: जोधपुर, बीकानेर संभाग उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन आंधी (50-60Kmph) के साथ कहीं-कहीं हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है।
राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 48 घंटो में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने तथा पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज होने वह कहीं कहीं हीट वेव का दौरा आगामी 3 दिन जारी रहने की संभावना है। राज्य के शेष अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.4 फलोदी में तथा दक्षिणी भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश दर्ज हुई है। सर्वाधिक बारिश कोटड़ा, उदयपुर में 15 मिमी दर्ज की गई है।
Weather Update today: यहाँ जाने मौसम अपडेट ...विभाग ने दी नई जानकारी
0 Comments