जब भी कहीं बाढ़ आती है या किसी नदी नाले दरिया की बात आती है तो सबसे पहले हमें एक चीज सुनने को मिलती है कि उसमें इतने क्यूसेक पानी छोड़ा गया या उसमें इतना क्यूसेक पानी बह रहा है।
फलानी नहर में इतना क्यूसेक पानी हो जाएगा या इतना क्यूसेक दूसरी नहर में छोड़ा गया है....तो हर जगह हमें ये शब्द सुनने को मिलता है।
क्यूसेक शब्द पानी की गति और पानी के प्रवाह को मापने की एक इकाई है। क्यूसेक का मतलब है कि एक फीट लंबे और एक फीट चौड़े सुराख में से प्रति सेकंड जितना पानी प्रवाह होता है उसको एक क्यूसेक बोला जाता है।
1 फीट लंबा, 1 फीट गहरा और 1 फीट चौड़ा यानी कि एक घन फीट एरिया में जितना पानी एक सेकंड में आता है, उसको क्यूसेक बोला जाता है और प्रति सेकंड उसमें से जितना पानी गुजरता है तो उसको ही क्यूसेक पानी के रूप में जाना जाता है।
एक क्यूसेक में तकरीबन 28.317 लीटर पानी आता है। इस हिसाब से अगर किसी नहर में 10000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है तो उसमें 283170 लीटर पानी प्रति सेकंड जा रहा है।
अगर 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है तो इसका मतलब है 2831700 लीटर पानी उसमें प्रति सेकंड बह रहा है।
क्यूसेक क्या होता है ? जाने यहां कितने लीटर पानी होता है एक क्यूसेक में
0 Comments