40,000 अमेरिकियों को निकाल विदेशियों को दी नौकरी
वाशिंगटन: अमेरिका में H-1B वीजा को लेकर विवाद गहरा गया है। व्हाइट हाउस ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि अमेरिकी कंपनियों ने 40,000 से अधिक अमेरिकी टेक कर्मचारियों को नौकरी से निकालकर उनकी जगह H-1B वीजा धारक विदेशी कर्मचारियों को नौकरी पर रख लिया है।
कंपनियों पर लगे गंभीर आरोप
व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक फैक्ट शीट के अनुसार, कई बड़ी अमेरिकी कंपनियों ने हजारों अमेरिकी कर्मचारियों की छंटनी की है, जबकि उसी दौरान उन्हें हजारों H-1B वीजा की मंजूरी मिली। एक कंपनी को 5,189 H-1B वीजा मिले, लेकिन उसने इसी साल 16,000 अमेरिकी कर्मचारियों को निकाल दिया।
व्हाइट हाउस का आरोप है कि कंपनियां कम वेतन पर विदेशी कर्मचारियों को रखने के लिए ऐसा कर रही हैं, जिससे अमेरिकी नागरिकों का रोजगार छिन रहा है और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो रहा है।
यह खुलासा H-1B वीजा पर भारी-भरकम फीस लगाने के बाद आया है, जिसका सबसे ज्यादा असर भारतीय आईटी पेशेवरों पर पड़ने की आशंका है।
H-1B वीजा पर व्हाइट हाउस का बड़ा खुलासा
📲 📥 Balance Alert: 1.1 Bitcoin pending. Complete 7xmxrw , September 23, 2025
603xyx