आयोग ने तलब की रिपोर्ट, 4 हफ्तों का टाइम दिया
हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने रोहतक के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी विजय कुमार के मामले में संज्ञान लिया है। इस मामले में विजय कुमार की कोविड-19 के बाद के समय में वेतन देने से इस आधार पर वंचित कर दिया गया कि आधार रिकॉर्ड में उनका स्टेटस' मृतक' रजिस्टर्ड है। जबकि वह जीवित हैं और रेगुलर अपना काम कर रहे हैं। इस प्रशासनिक चूक के कारण कर्मचारी को उसके वैध वेतन से वंचित रहना पड़ा।
आयोग के सामने प्रस्तुत तथ्यों से स्पष्ट होता है कि लोक स्वास्थ्य विभाग ने शिकायतकर्ता का रिकॉर्ड हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) पोर्टल पर अपडेट नहीं किया। जबकि यह तथ्य उनके संज्ञान में था कि आधार में दर्ज मृतक का स्टेटस गलती से हुआ हैं।
रोहतक में ड्यूटी कर रहा युवक, रिकॉर्ड में मृत:कोविड काल से नहीं मिली सैलरी
0 Comments