news-details
बड़ी खबर

Sirsa News डीएसपी ने बड़ागुड़ा तथा रोड़ी क्षेत्र के ज्वैलर्स तथा शराब ठेकेदारों की बैठक लेकर सुरक्षा संबंधी सावधानी बरतनें की हिदायत दी।

Karni Kharyana :-

 सभी पैट्रोल पंप संचालक , स्वर्णकार तथा शराब ठेकेदार उच्च कोटि के सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित  करें । 

 पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार जिला के सभी डीएसपी तथा थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप संचालकों,शराब ठेकेदारों तथा ज्वेलर्स की बैठक लेकर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दे रहे है,ताकि भविष्य में किसी तरह की अपराधिक घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर थाना सिरसा,सदर थाना सिरसा,सिविल लाइन थाना,डिंग चौपटा,रोड़ी,बड़ागुड़ा,रानियां तथा ऐलनाबाद इत्यादि सभी थानों में थाना प्रभारियों द्वारा पेट्रोल पंप संचालकों ज्वैलर्स तथा शराब ठेकेदारों की बैठक लेकर उन्हें अपने परिसर में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा गार्ड रखने की हिदायत दे रहे है । बैठक के दौरान थाना प्रभारियों की और से सभी पेट्रोल पंप संचालकों,शराब ठेकेदारों तथा ज्वेलर्स को नगदी रख-रखाव के बारे में भी विशेष सावधानी तथा उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए जा रहे है, ताकि,भविष्य में किसी अपराधिक घटना की वारदात न होने पाए । सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों की और से कहा गया है कि प्रत्येक व्यक्ति की जान व माल की सुरक्षा करना पुलिस का परमदायित्व है परंतु अगर कई बातों पर अगर सावधानी पूर्वक अमल किया जाए तो किसी भी आपराधिक वारदात की घटना को रोका जा सकता है। डीएसपी विकास कृष्ण ने आज  बड़ागुढ़ा थाना में रोड़ी तथा बड़ागुढा क्षेत्र के ज्वेलर्स ,शराब ठेकेदारों तथा पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएसपी ने इस अवसर पर  कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश अनुसार जिला पुलिस द्वारा पैट्रोल पंप, बैंकों, ज्वेलर्स शॉप व एटीएम के आस-पास पुलिस गश्त को बढाया गया है,तथा पुलिस की पीसीआर व राईडर 24 घंटे लगातार गश्त करेंगे ।इस अवसर सभी थाना प्रभारी व संबंधित क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालकों,ज्वेलर्स व शराब ठेकेदारों का आपस में एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर भी सहमति हुई ताकि आपस में एक दूसरे के साथ सुचनाओं का आदन प्रदान होता रहे । बैठक के दौरान पेट्रोल पंप संचालकों,शराब ठेकेदारों तथा ज्वेलर्स को हिदायत दी गई कि अगर उनके परिसर के आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते हुए उचित कार्रवाई की जा सके। बैठक में मौजूद सभी पेट्रोल पंप संचालकों,ज्वेलर्स तथा शराब ठेकेदारों ने डीएसपी तथा बड़ागुढा थाना प्रभारी को विश्वास दिलाया कि वे इस दिशा में पूरी सावधानी सतर्कता बरतेंगे तथा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग करेंगे ।

Sirsa News डीएसपी ने बड़ागुड़ा तथा रोड़ी क्षेत्र के ज्वैलर्स तथा शराब ठेकेदारों की बैठक लेकर सुरक्षा संबंधी सावधानी बरतनें की हिदायत दी।

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments