हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां में सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव गदराना से 05 ग्राम 46 मी.ग्राम हेरोइन व असल तस्कर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों की पहचान हरमन सिंह व इकबाल सिंह निवासी गदराना के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
प्रभारी सीआईए कालांवाली इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बताया कि SI राम स्वरूप अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त पड़ताल अपराध नजदीक गदराना गांव से होते हुए अंडर ब्रिज के पास से जा रहे थे कि सामने से एक नौजवान लड़का पैदल-पैदल आता दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर एकदम पीछे मुड़ करतेज कदमों से चलने लगा। SI ने अपराध का अंदेशा होने पर भाग कर नौजवान लड़के को काबू किया।
वहीं टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपी हरमन की पूछताछ पर असल सप्लायर इकबाल सिंह निवासी गदराना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सिरसा में नशा तस्कर सहित दो युवक काबू:पुलिस टीम को देख भागा, पूछताछ में खुलासा, 5.46 ग्राम हेरोइन बरामद
✏ Message- SENDING 1,8215 BTC. Withdraw >> https:/ sea6lt , December 29, 2024
fq98wt