news-details
अपराध

Kalawali News उच्चतर शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशानुसार ड्रग्स जागरूकता अभियान के तहत सीएमके नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एंटी ड्रग सैल की ओर से युवाओं में नशे की बढ़ती लत को लेकर पावरप्वांइट प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने पावर प्वाईंट प्रस्तुतीकरण के द्वारा युवाओं में नशे के प्रयोग का बढ़ता चलन, इसकी वर्तमान स्थिति और उसमें सुधार, नशे को लेकर बढ़ते दुष्प्रभावों का व्यक्ति और समाज पर असर, इसकी रोकथाम को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ ही नशे को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के लोगों की भूमिका, जागरुकता कार्यक्रम में सभी का योगदान पर भी अपने विचार रखे। यह कार्यक्रम कालेज प्राचार्या डा. श्रीमति रंजना ग्रोवर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कालेज प्राचार्या डा. श्रीमति रंजना ग्रोवर ने कहा कि नशा सबसे बड़ी सामाजिक बुराई है। आज की युवा पीढ़ी सभी तरह के नशीले पदार्थो के प्रति अधिक संवेदनशील है। इसमें नशीली मैडीकल दवाइयां भी शामिल है। इसी वजह से आज हालात चिंताजनक बने हुए हैं। आज के इस कार्यक्रम का उद्ेश्य नशे की लत से

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-

Kalawali News पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्गआईपीएस के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत सीआईए स्टॉफ कालांवाली प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र सिंह की टीम में तैनात हेड कांस्टेबल जयवर्धन ने विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के आधार पर गांव गदराना से देसी कट्टा 315 बौर अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान जगसीर सिंह उर्फ काका पुत्र नक्षत्र सिंह निवासी गदराना व अनुज कुमार उर्फ गोलु पुत्र दुरजोधन निवासी कालांवाली के रुप में हुई है । पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ थाना कालांवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाही शुरु की गई है । आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क अवैध असला के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जाएगी ।

Kalawali News उच्चतर शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशानुसार ड्रग्स जागरूकता अभियान के तहत सीएमके नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एंटी ड्रग सैल की ओर से युवाओं में नशे की बढ़ती लत को लेकर पावरप्वांइट प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने पावर प्वाईंट प्रस्तुतीकरण के द्वारा युवाओं में नशे के प्रयोग का बढ़ता चलन, इसकी वर्तमान स्थिति और उसमें सुधार, नशे को लेकर बढ़ते दुष्प्रभावों का व्यक्ति और समाज पर असर, इसकी रोकथाम को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ ही नशे को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के लोगों की भूमिका, जागरुकता कार्यक्रम में सभी का योगदान पर भी अपने विचार रखे। यह कार्यक्रम कालेज प्राचार्या डा. श्रीमति रंजना ग्रोवर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कालेज प्राचार्या डा. श्रीमति रंजना ग्रोवर ने कहा कि नशा सबसे बड़ी सामाजिक बुराई है। आज की युवा पीढ़ी सभी तरह के नशीले पदार्थो के प्रति अधिक संवेदनशील है। इसमें नशीली मैडीकल दवाइयां भी शामिल है। इसी वजह से आज हालात चिंताजनक बने हुए हैं। आज के इस कार्यक्रम का उद्ेश्य नशे की लत से

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments