news-details
खेती-बाड़ी

आसाखेड़ा माइनर टेल के किसानो का धरना 52वे दिन भी जारी रहा

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :- आज आसाखेड़ा माइनर टेल के किसानो का धरना 52वे दिन भी जारी रहा किसानो में नहरी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ काफी गुस्सा ह वो आपकी कमियां छुपाने में लगा हुआ ह पिछले आठ दिनों से कोई भी अधिकारी किसानों के बीच नही आया कल शाम जीरो आर डी से नहर अपनी फूल कपेस्टि से चल रही थी और टेल पर मात्र 5 हिस्से पानी वो भी गेज गलत लगा रखा ह और विभाग के अधिकारी इतने लापरवाह ह एस डी एम डबवाली के फोन करने के बाद भी पानी चेक करने नही आया काफी इंतजार करने के बाद टेल के किसानी ने खुद चेक करने गए तो देखा की सभी आउट लेट में पानी चल रहा था और आर डी 34000 हजार पर बनी फाल पर एक इंच पानी नही था जबकि नहर मीजगढ़ हेड से रात दस बजे के बाद बंद कर दी थी और 21735 में आज दोफाहर एक बजे तक पानी चल रहा था और एक आउट लेट 7500 लेफ्ट नहर बंद होने पर भी तो 6इंच पानी चल रहा था और टेल के किसानो का दुर्भाग्य देखिए भरी नहर में भी टेल पर 6 इंच पानी नही पहुंचा फिर भी विभाग का जे ई सुरेश कुमार ने आठ तारीख को प्रेस मीडिया में बयान दिया की किसानो का धरना ही गलत ह इस विषय पर कल टेल के किसान उपमंडल अधिकारी डबवाली से मिलकर जे ई खिलाफ करवाई और नहर निर्माण की खामियां की जांच कराने के लिए उच्चस्तरीय जांच करवा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कारवाई करे कल ही टेल के किसान एस सी सिरसा से भी मुलाकात करेगे आज धरने पर मोजूद किसान फकीर चंद गंगाजल हंसराज बेरगी रणवीर रणजीत देवीलाल कुलदीप महेंद्र बद्री दोलतराम रघुवीर पवन गहलोत देवीलाल राजकुमार प्रमोद पांडे राकेश कृष्ण पालाराम पप्पू रोहित भारत पवन अजय प्रभु पंकज रामेश्वर राकेश रोहतास बलबीर हनुमान रणवीर आदि सैंकड़ो किसान मोजूद थे
आसाखेड़ा माइनर टेल के किसानो का धरना 52वे दिन भी जारी रहा

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments