news-details
खेल

न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 658 रन का टारगेट दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं। टीम अभी टारगेट से 640 रन पीछे है। सोमवार को तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 136/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम दूसरी पारी में 453 रन पर ऑलआउट हो गई। केन विलियम्सन ने शतक (156 रन) लगाया। उनकी यह 33वीं टेस्ट सेंचुरी रही। विलियम्सन ने हैमिल्टन में लगातार 5वां और ओवरऑल 7वां टेस्ट शतक लगाया। वह किसी एक वेन्यू लगातार 5 टेस्ट शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले, कीवी टीम ने पहली पारी में 347 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड पहली पारी में 143 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

Karni KHaryana :-

न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 658 रन का टारगेट दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं। टीम अभी टारगेट से 640 रन पीछे है।

सोमवार को तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 136/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम दूसरी पारी में 453 रन पर ऑलआउट हो गई। केन विलियम्सन ने शतक (156 रन) लगाया। उनकी यह 33वीं टेस्ट सेंचुरी रही। विलियम्सन ने हैमिल्टन में लगातार 5वां और ओवरऑल 7वां टेस्ट शतक लगाया। वह किसी एक वेन्यू लगातार 5 टेस्ट शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

इससे पहले, कीवी टीम ने पहली पारी में 347 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड पहली पारी में 143 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

news-details

पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। जो रूट ने 42 गेंदों में 6 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 32 रन की पारी खेली। कप्तान बेन स्टोक्स ने 43 गेंदों में 27 रन और ओली पोप ने 42 गेंदों में 24 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी ने 13.4 ओवरों में 48 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं, विलियम ओरर्के और मिचेल सैंटनर के नाम 3-3 विकेट शामिल रहे।

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के स्टार बैटर केन विलियम्सन ने शतक लगाया। उन्होंने 204 बॉल पर 156 रन बनाए। उनके अलावा विल यंग और डेरिल मिचेल ने 60-60 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने 49 और रचिन रवींद्र ने 44 रन की पारी खेली। टॉम ब्लंडेल 44 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए जैकब बेथेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। बेन स्टोक्स और शोएब बशीर ने 2-2 विकेट लिए। थ्यू पॉट्स, गस एटकिंसन और जो रूट को 1-1 विकेट मिला।

न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 658 रन का टारगेट दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं। टीम अभी टारगेट से 640 रन पीछे है। सोमवार को तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 136/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम दूसरी पारी में 453 रन पर ऑलआउट हो गई। केन विलियम्सन ने शतक (156 रन) लगाया। उनकी यह 33वीं टेस्ट सेंचुरी रही। विलियम्सन ने हैमिल्टन में लगातार 5वां और ओवरऑल 7वां टेस्ट शतक लगाया। वह किसी एक वेन्यू लगातार 5 टेस्ट शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले, कीवी टीम ने पहली पारी में 347 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड पहली पारी में 143 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments