news-details
बड़ी खबर

Sirsa News पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-

Sirsa News पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं इन्सपेक्टिंग जज संजय वशिष्ठ ने शनिवार को जिला न्यायालय सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद व रानियां की अदालतों का ओचक निरीक्षण किया तथा जिला न्यायालय  में नवनिर्मित दो लिफ्ट व अतिरिक्त रिकॉड रूम का उद्घाटन किया। उन्होंने एडीआर सेंटर सिरसा में रूद्राक्ष के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

जज संजय वशिष्ठ ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधाार है, ये हमें ऑक्सीजन देते है तथा इनको लगाने के साथ-साथ इनका पालन-पोषण भी जरूरी है। उन्होंने जिला बार में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं व आमजन से बातचीत की तथा उनकी समस्याएं सुनी।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायधीश वाणी गोपाल शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश अमनदीप दीवान, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रवीण कुमार, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट कृष्ण कांत, अतिरिक्त प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट सुमित गर्ग, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश डा. अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश नीतिन किनरा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुनीष नागर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरसा प्रवेश सिंगला, न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कादयान, न्यायिक दंडाधिकारी गगनदीप गोयल, न्यायिक दंडाधिकारी अमित, न्यायिक दंडाधिकारी रिचू व जिला बार एसोसिएशन के प्रधान व अन्य अधिवक्तागण मौके पर मौजूद थे।
Sirsa News पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments