news-details
बड़ी खबर

Rania News पुलिस व अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों तथा जवानों ने रानिया तथा रोड़ी थाना क्षेत्रों में "फ्लैग मार्च" निकाला ।

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-

Rania News फ्लैग मार्च के दौरान आम जन को शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने का विश्वास दिलाया।

news-details

 आगामी 5 अक्टूबर  को होने वाले विधानसभा चुनाव  प्रक्रिया को जिला में पूरी तरह से स्वतंत्रत व निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों तथा जवानों ने मिलकर रानिया तथा रोड़ी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला तथा आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। रोड़ी में फ्लैग मार्च गांव रोड़ी से होकर फग्गू, करूंगावाली, झोरड रोही, प॔जमाला, अलीका॔ तथा थिराज गावों से होकर निकला । जबकि रानियां में फ्लैग मार्च कस्बा रानियां, ओटू, कुत्ताबढ़ तथा गोविंदपुरा गांव से होकर निकाला गया। फ्लैग मार्च निकालते हुए पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के अधिकारियों तथा जवानों ने आम लोगों को निष्पक्ष व स्वतंत्र वातावरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने का विश्वास दिलाया तथा शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने में सहयोग करने की अपील की । फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं को 5 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में निर्भिक होकर मतदान करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के उदेश्य से पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस प्रशासन  व सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया ,ताकि मतदाता पूरी तरह निर्भीक होकर  मतदान कर सकें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि विधानसभा चुनाव को जिला में पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद  प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जहां भी संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं अथवा  क्षेत्र हैं, वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से पूरी निगरानी रखी जा रही है तथा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि विधानसभा चुनाव को जिला में पूरी तरह से निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न करवाना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है है जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं ।उन्होंने बताया  कि आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने जहां जिला के अंदर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, वहीं जिला के साथ लगती पंजाब और राजस्थान सीमा पर भी कड़ी सावधानी व सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस अधीक्षक  ने बताया कि  नाकों से  गुजरने वाले प्रत्येक वाहन तथा व्यक्ति को बारीकी से चेक किया जा रहा है तथा संदिग्ध किस्म  के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
Rania News पुलिस व अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों तथा जवानों ने रानिया तथा रोड़ी थाना क्षेत्रों में "फ्लैग मार्च" निकाला ।

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments