Youtuber एल्विश यादव यादव पर जयपुर में एक और केस दर्ज होगा। जानकारी के मुताबिक, जयपुर विजिट के दौरान का एल्विश यादव का एक वीडियो शेयर हुआ। एस्कॉर्ट के साथ एल्विश यादव के घूमने पर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का आज बयान आया। Youtuber Elvish yadav इसमें पुलिस एस्कॉर्ट करती नजर आ रही थी। हालांकि पुलिस अफसरों ने एस्कॉर्ट देने से इनकार कर दिया था।
जयपुर में एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके ऊपर एक भ्रामक वीडियो पोस्ट का आरोप लगा है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनको पुलिस एस्कॉर्ट मिला।
Jaipur Police हमने किसी को कोई एस्कॉर्ट नहीं दी है। यह पुराना वीडियो होगा। अभी कोई सुरक्षा या एस्कॉर्ट नहीं दी गई। अगर कोई इस तरह से वीडियो एडिट करके डाल रहा है। उसके खिलाफ जांच कर FIR दर्ज कराई जाएगी।
पूरे मामले में पुलिस ने एल्विश यादव के दावों को खारिज किया है। पुलिस का कहना है कि यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ एक भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। इस वीडियो उन्होंने दावा किया था कि जयपुर में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की दौरान राजस्थान पुलिस ने उनको सुरक्षा प्रदान की
सांभर में अपने नए गाने की शूटिंग के लिए 8 फरवरी को जयपुर आए थे। इस दौरान एल्विश ने व्लॉग्स वीडियो शूट किए। इसमें जयपुर पुलिस की चेतक को होटल तक एस्कॉर्ट करते देखा गया था। जब वे सांभर के लिए रवाना हुए, तो पुलिस की इमरजेंसी रिस्पॉन्स 112 कार उनकी गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रही थी। Jaipur Police
वीडियो में यह भी देखा गया कि बगरू टोल पर Youtuber Elvish yadav की गाड़ी का टोल नहीं लगा, क्योंकि पुलिस एस्कॉर्ट की मौजूदगी में उनकी गाड़ी को बिना रोके निकलने दिया गया था। यह वीडियो खुद एल्विश की गाड़ी के अंदर से शूट किया गया है। पुलिस एस्कॉर्ट करने का एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल एल्विश यादव व्लॉग्स पर सोमवार को ही वीडियो अपलोड किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, Youtuber Elvish yadav एल्विश यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में वह राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे कृष्णवर्धन के साथ कार में नजर आ रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी कार के आगे एक पुलिस का वाहन चलता नजर आता है।
इसी वाहन का जिक्र करते हुए एल्विश यादव ने पुलिस एस्कॉर्ट की बात कही थी। इस वीडियो के एक हिस्से में कृष्णवर्धन ने बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस के वाहन अलग-अलग जिलों में पुलिस का वाहन भी बदलता जाएगा। K HARYANA इस वीडियो के सत्यता की पुष्टी नहीं करता है।
पूरा मामला 08 फरवरी का है। इस दिन एल्विश यादव एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए जयपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक व्लॉग भी पोस्ट किया था।
जानकारी के मुताबिक, इस व्लॉग में विवादित क्लिप भी थी, जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया है। इसी वीडियो में दिखाया गया है कि यादव की कार को टोल बूथ से गुजरते हुए दिखाया गया था, जिसके बाद पुलिस की गाड़ी ने बिना कोई शुल्क चुकाए उसे पार किया। Youtuber Elvish yadav
मिली जानकारी के अनुसार, इस पूरे मामले पर राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इस मामले से अपने बेटे को अलग कर लिया है। उन्होंने कहा कि उनमें से किसी ने भी पुलिस एस्कॉर्ट के लिए अनुरोध नहीं किया था। पूर्व मंत्री ने कहा कि एल्विश यादव यादव अक्सर मुझसे मिलने आते हैं और एक राजनेता के तौर पर मैं कई लोगों से मिलता हूं। Youtuber Elvish yadav
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि मेरी सरकार सत्ता में नहीं है, इसलिए मुझे नहीं पता कि पुलिस वाहन की व्यवस्था किसने की या वह वहां क्यों था। राज्य सरकार या एल्विश यादव को यह स्पष्ट करना चाहिए कि पुलिस वाहनों के साथ क्या हो रहा था।
यूट्यूबर एल्विश यादव पर जयपुर में एक और केस दर्ज होगा। Youtuber एल्विश यादव की फिर मुश्किलें एक बार बढ़ने वाली है
✉ Reminder- Operation #PI14. Go to withdrawal => h 4f2yr4 , February 21, 2025
alezj9