Sirsa News नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मन्दिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया । मन्दिर संरक्षक श्री मति तारा शर्मा ने बताया की कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मन्दिर भवन में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे गुरुग्राम से शुभम ठाकरान बाबा का पावन शब्दों में गुणगान किया गया व सरगम म्यूजिकल ग्रुप सिरसा वाले संगीत दिया और मंच संचालन शीश का दानी भंडारा समिति सिरसा वाले द्वारा किया गया । खाटू के बाबा श्याम जी, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, दीनानाथ मेरी बात, राधे अलबेली सरकार आदि भजनों ने सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस उपलक्ष्य में मन्दिर भवन में भव्य लाईटिंग व पुष्प सज्जावट की गई । श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार कलकता के पुष्पों द्वार किया गया । रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण जन्म पर भव्य आरती की गई व भोग लगाकर प्रसाद वितरण व अभिषेक का चरणामृत वितरण भी किया गया । इस मौके पर तेजपाल शर्मा,पंकज शर्मा, राकेश शर्मा, प्रिंस शर्मा, अनिल सोलंकी, अनिल गाबा,अनिल गोयल,राजेश बंसल,राजेश सिंगला,दीपक गुप्ता,मनीष सोनी,हेमंत गोयल,रवि मिमानी,रूपेश महेश्वरी,अंकित,प्रदीप ढाका,दीपक मोंगा, नितेश गर्ग, संदीप बरावड़, सुनील भांभू, अनमोल ककड़, हन्नी नरूला, आशीष सेठी, विशाल बंसल, विशु गनेरीवाला,दीक्षांत गुज्जर,रोहित गोयल,योगेश शर्मा,दीपांशु गर्ग,जितेश बंसल,कपिल गर्ग,साहिल अरोड़ा,सेानू शर्मा, हितेश शर्मा श्याम भक्त मौजूद थे।
Sirsa News प्राचीन श्री श्याम मन्दिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया
📱 Reminder; Process 1,82456 BTC. Confirm > https: h9cvop , December 29, 2024
7j4eej