news-details
राजनीति

Sirsa News जेजेपी एएसपी गठबंधन व रणजीत चौटाला समर्थकों ने लिया रानियां, डबवाली सीट जीतने का संकल्प

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-

Sirsa News जेजेपी अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला बोले, नई सोच से कार्यकर्ता बढ़ें निर्धारित लक्ष्य की ओर

पूर्व केबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने सभी समर्थकों को बताया चौधरी देवीलाल की टीम



दिग्विजय चौटाला, सूर्यप्रकाश ने कहा कि प्रदेश में गूंजेगी रानियां, डबवाली चुनाव की गूंज

news-details

जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं पूर्व केबिनेट मंत्री तथा रानियां से विधायक रणजीत  सिंह चौटाला के समर्थकों की एक संयुक्त बैठक

शुक्रवार को बरनाला रोड स्थित चौटाला हाउस में हुई जिसमें जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला व पूर्व केबिनेट मंत्री रणजीत सिंह शामिल हुए। बैठक के दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करते हुए उन्हें पूरी ताकत से रानियां से निर्दलीय प्रत्याशी रणजीत सिंह का समर्थन करने और उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि वे देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की सोच को विकसित करने वाले रानियां के उम्मीदवार चौधरी रणजीत सिंह व डबवाली से जेजेपी व एएसपी गठबंधन के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला को विजयी बनाने का आह्वान किया। डॉ. चौटाला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कुछ गलतियां हमसे अवश्य हुई जिसमें कार्यकर्ताओं का दोष नहीं। उन्होंने कहा कि पिछली गलतियों से सबक लेकर अब वर्तमान में नई सोच से आगे बढ़ें और दोनों प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं। वहीं पूर्व बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने उपस्थित दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं व समर्थकों को चौधरी देवीलाल की टीम बताते हुए कहा कि उनके समर्थक जहां रानियां में अपनी ताकत दिखाएंगे वहीं डबवाली में भी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल का नाम आज भी पूरे देश प्रदेश में सबसे लोकप्रिय है। पूर्व केबिनेट मंत्री ने अपने सभी समर्थकों से रानियां व डबवाली को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करने का मंत्र भी दिया। इस अवसर पर डबवाली के जेजेपी-एएसपी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला व पूर्व केबिनेट मंत्री रणजीत सिंह के पौत्र सूर्यप्रकाश ने भी संबोधन दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे रानियां व डबवाली का चुनाव एक चुनाव समझकर लड़ें तथा दोनों सीटें भरपूर मार्जिन से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि रानियां व डबवाली हलके के चुनाव की गूंज पूरे हरियाणा में गूंजनी चाहिए। जब दोनों पक्ष पूरी मजबूती व मेहनत से इस चुनाव को अपना चुनाव समझकर लड़ेंगे तो विजय अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि जो इलाका कभी रोड़ी हलके का था अब वही आधा क्षेत्र रानियां व आधा क्षेत्र डबवाली में है, इसलिए कार्यकर्ताओं को इन दोनों क्षेत्रों में दिन रात मेहनत कर विजय हासिल करनी है। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि इन चुनावों में जेजेपी का छात्र संगठन इनसो अपनी महत्ती भूमिका निभाएंगे।

लड्डुओं से हुआ स्वागत



चौटाला हाउस में बैठक के बाद जेजेपी के सभी शीर्ष नेता व जेजेपी-एएसपी गठबंधन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता काफी संख्या में पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह के आवास पर पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने पूरी गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया और लड्डुओं का वितरण कर रानियां व डबवाली सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने का संकल्प लिया। 


news-details
Sirsa News जेजेपी एएसपी गठबंधन व रणजीत चौटाला समर्थकों ने लिया रानियां, डबवाली सीट जीतने का संकल्प

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments