news-details
राजनीति

सैलजा के प्रचार से बढ़ी शीशपाल की ताकत कालांवाली में एकतरफा हुआ चुनाव, शीशपाल निश्चिंत बड़े नेताओं के दौरे और जनसंपर्क ने किया मजबूत

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-
हरियाणा पंजाब का सीमावर्ती हलका कालांवाली। चुनाव की गर्मी पूरे उफान पर है। गांव-गांव, गली-गली केवल चुनाव की ही चर्चा है। कालांवाली के मौजूदा विधायक एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं लेकिन इस बार पहली दफा वाला माहौल नहीं है। विधायक शीशपाल केहरवाला अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से निश्चिंत हो चुके हैं। उनको यह पता है कि कालांवाली हलके के लोग उन्हें कितना प्यार करते हैं, अपने स्नेह की दुलार से उनको आगे बढ़ाते हैं। 
शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने शीशपाल के समर्थन में बड़ी सभा को संबोधित किया तो यह तय हो गया कि कालांवाली केवल चुनाव की तारीख का इंतजार कर रहा है वरना बाजी तो एकतरफा ही है। कुमारी सैलजा को भी भीड़ देखकर अंदाजा हो गया कि कालांवाली इस बार शीशपाल को वोटों के आशीर्वाद से पूरी तरह नवाजने को आतुर और तत्पर है। 
कुमारी सैलजा से पूर्व रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भी शीशपाल केहरवाला के लिए प्रचार में आ चुके हैं। दीपेंद्र ने शीशपाल के पक्ष में जनसभा के दौरान हरियाणा सरकार पर खूब हमला बोला वहीं शीशपाल को एक कर्मठ और जुझारू नेता बताया। दीपेंद्र के दौरे के बाद शीशपाल बहुत मजबूत होकर उभरे हैं और उनकी जीत का अंतर भी बहुत बढ़ने वाला है। 
पंजाब प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंद्र सिंह उर्फ राजा वड़िंग भी शीशपाल केहरवाला के पक्ष में सभाएं और ग्रामीण जनसंपर्क करके उनकी ताकत को बढ़ा चुके हैं। कालांवाली के लोगों के पंजाब में रिश्ते नाते हैं और राजा वड़िंग का कालांवाली आने का बहुत असर पड़ने वाला है। राजा वड़िंग ने शीशपाल केहरवाला को अपना भाई बताया और कहा कि आप शीशपाल को जिता दो, बाकी जिम्मेदारी मेरी है। आपके हलके का संपूर्ण विकास होगा
कालांवाली से पारिवारिक रिश्ता रखते हैं शीशपाल

विधायक शीशपाल केहरवाला कालांवाली के लोगों को जहां दिल से स्नेह करते हैं वहीं यहां के लोगों से उनकी पारिवारिक सांझ है। सौम्य, सरल और सहृदय स्वभाव के धनी शीशपाल केहरवाला को यहां की जनता चाहती है। एक बार विधायक बनकर शीशपाल ने यहां दो प्लान जैसा काम करके दिखाया है और लोगों के दिलों में जगह बनाई है। आगे बढ़कर कालांवाली के विकास के लिए सरकार से संघर्ष किया और लोगों को पीछे नहीं देखने दिया। उनका यही किरदार लोगों के दिलों में जगह कर गया और लोग बार बार अपने इस प्रतिनिधि को ही कमान सौंपना चाहते हैं। 

युवाओं के लिए आदर्श विधायक हैं शीशपाल

शीशपाल केहरवाला कालांवाली के युवाओं के दिलों में बसते हैं। युवाओं के लिए वे एक आदर्श विधायक हैं जिन्होंने क्षेत्र से नशे पर रोकथाम के लिए भरपूर प्रयास किए और युवाओं को आगे बढ़ने में पूरा सहयोग दिया। हर किसी के सुख दुख में काम आने वाले ऐसे विधायक पर कालांवाली नाज करता है। उन्हें इस बात का गर्व है कि उनका विधायक राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाला नेता है। एक दलित और साधारण राजनीतिक परिवार में जन्मे शीशपाल ने हलके के लिए जो ब्लूप्रिंट तैयार किया है, उसका आने वाले समय में कालांवाली को बहुत लाभ मिलने वाला है।
सैलजा के प्रचार से बढ़ी शीशपाल की ताकत कालांवाली में एकतरफा हुआ चुनाव, शीशपाल निश्चिंत बड़े नेताओं के दौरे और जनसंपर्क ने किया मजबूत

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

Leave Comments