news-details
राजनीति

Kalawali News शीशपाल केहरवाला कांग्रेस के सबसे मजबूत प्रत्याशी पूरे हलके में गूंज रही शीशपाल के नाम की शहनाई

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-

Kalawali News कालांवाली इस बार रिकॉर्ड बनाने को आतुर

कालांवाली हलके के जागरूक मतदाता एक बार फिर अपने जिंदादिल विधायक शीशपाल केहरवाला को ही जीत का ताज सौंपने को आतुर हैं। यह आतुरता इतनी है कि चुनाव की तिथि का इंतजार भी नहीं कर पा रहे हैं। वे पूरे जिले में कांग्रेस पार्टी के सबसे मजबूत प्रत्याशी साबित हो रहे हैं और पूरे हलके में उनके नाम की शहनाई गूंज रही है। 
अपने हलके में शीशपाल ने जहां पूरा समय दिया, वहीं उन्होंने विधानसभा में अपने कालांवाली हलके की आवाज को बुलंद तरीके से उठाया। सभी के सुख-दुख में काम आने वाले केहरवाला यहां के लोगों के मनों में रच बस गए हैं। पूरा इलाका उनके साथ पारिवारिक सा रिश्ता रखता है और उन्हें अपने प्रतिनिधि के तौर पाकर धन्य महसूस करता है। 
शीशपाल केहरवाला ने समय समय पर अपने आपको साबित भी किया है। उन्होंने सत्ता को गांव गली के मकान की चौखट तक पहुंचाने का काम किया है। कालांवाली को सब डिवीजन बनाने का जोखिमपूर्ण काम पूरा करके दिखाया है। हलके में सड़कों और गलियों का निर्माण, स्चच्द पेयजल की व्यवस्था, बिजली और सिंचाई की व्यवस्था करवाकर उन्होंने इलाके का मन मोह लिया है। यह चुनाव कालांवाली के लिए विकास का चुनाव है जिसमें कालांवाली और केहरवाला दोनों की जीत सुनिश्चित होगी।
कर्मठ, युवा और मेहनती उम्मीदवार
शीशपाल केहरवाला के रूप में कांग्रेस पार्टी ने हलके को एक कर्मठ, युवा और मेहनती उम्मीदवार दिया है जो युवाओं की आस है। कांग्रेस पार्टी ने युवाओं के लिए अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं उससे युवा काफी उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि शीशपाल केहरवाला कांग्रेस की सरकार बनने पर अपने हलके के युवाओं को रोजगार से जोड़ेंगे। रोजगार मिलने से युवाओं में नशे की प्रवृत्ति भी घटेगी और इलाका खुशहाली से चमक उठेगा।
बुजुर्गों के लिए उम्मीद की किरण
कांग्रेस पार्टी ने युवाओं, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए 6 हजार रुपए माहवार पेंशन की जो घोषणा की है, उससे बुजुर्गों में उम्मीद की किरण जगी है। बुजुर्गों का मानना है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो एक घर में बुजुर्ग पति-पत्नी को 12 हजार रुपए मिलेंगे जिससे उनके बुढ़ृापे को आसानी से काटने में मदद मिलेगी। इसके लिए वे शीशपाल के हाथ मजबूत करना चाहते हैं ताकि वे सत्ता में हिस्सेदार बनें और बुजुर्गों को उनका हक मिले

मैं आपके हितों और हकों की आवाज उठाता रहूंगा: केहरवाला
विधायक शीशपाल को हर गांव में मिला अपार समर्थन, हुृए मजबूत

कालांवाली हलके के विधायक और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शीशपाल केहरवाला का चुनावी कारवां लगातार बढ़ता और मजबूत होता जा रहा है। गांवों में उनकी सभाओं के दौरान सैंकड़ों लोग दूसरे दलों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं जिससे शीशपाल की स्थिति काफी मजबूत बनी हुई है। उन्हें इलाके के हर गांव में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है जिससे उनके व पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह शीर्ष पर पहुंचा हुआ है। 
शीशपाल केहरवाला ने रविवार को अपने हलके के गांव बप्पां, झिड़ी, बड़ागुढ़ा, डोगरांवाली, कमाल, धर्मपुरा, केवल, कालांवाली गांव, कालांवाली शहर, वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 10 व गीता भवन के पास जनसभाओं को संबोधित किया वहीं जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान लोगों ने शीशपाल केहरवाला का गर्मजोशी से स्वागत किया। शीशपाल ने ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे कालांवाली हलके के लोगों के हक और हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। 
उन्होंने कहा कि कालांवाली के संपूर्ण विकास के लिए वे कटिबद्ध हैं और इसके लिए जितने भी प्रयास करने पड़ेंगे, वे करेंगे। निकट भविष्य में बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। आपकाे सत्ता में भागीदारी मिलेगी और जब सत्ता में भागीदारी मिलती है तो सभी काम पूरे होते हैं। आप लोग एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वोट करें। मैं आपका भाई और आपका बेटा बनकर आपकी सेवा में हाजिर रहूंगा। कालांवाली को किसी भी मामले में पीछे नहीं हटने देंगे। 
विधायक ने कहा कि आपने मेरा पांच साल का रिपोर्ट कार्ड देखा है। जहां आपके हलके में पूरी हाजरी रही वहीं विधानसभा में भी इस हलके की आवाज को पूरी ताकत के साथ बुलंद करने का काम किया। यह शुरूआत है। हमने कालांवाली को आदर्श हलका बनाने के लिए मेहनत और संघर्ष करना है। वह तभी संभव होगा, जब आप वोट की ताकत देकर मुझे मजबूत करेंगे। मैं पूरे इलाके की आवाज बनकर विधानसभा में बोलूंगा और आपकी सभी समस्याओं का पूर्ण हल होगा। 
कालांवाली गांव में हुआ ज्वाइनिंग कार्यक्रम

इस दौरे के दौरान गांव कालांवाली में अनेक लोगों ने कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। विधायक शीशपाल केहरवाला ने शामिल होने वालों को पार्टी का झंडा दिया और कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। पार्टी सब लोगों के सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद से आगे बढ़ेगी। आपके द्वारा दिया गया एक एक वोट शीशपाल की ताकत बनेगा और वोट की चोट से ही वर्तमान सरकार सत्ता से हटेगी। अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी जिसमें हर गरीब, मजदूर, किसान, कमेरे के हित का काम होगा और उनके हित में नीतियां बनाई जाएंगी।

आप मुझे मजबूत करें, मैं आपको ताकत दूंगा: केहरवाला
सभाओं को संबोधित करते हुए शीशपाल केहरवाला ने कहा कि आप अपने वोट की ताकत से मुझे मजबूत करें, मैं आपको ताकत दूंगा। यह गरीब, कमजोर, वंचित, दलित, किसान के हित की लड़ाई है। इस लड़ाई को हमने मिलकर जीतना है। तभी हम सबका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही आम आदमी की बात की है। आगे भी कांग्रेस की नीति गरीब के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की रहेंगी। सब लोग चुनाव तक एकजुट होकर संघर्ष करें। निश्चित तौर पर आपकी जीत होगी। यह जीत कालांवाली हलके के विकास की राह में मील का पत्थर साबित होगी।
Kalawali News शीशपाल केहरवाला कांग्रेस के सबसे मजबूत प्रत्याशी पूरे हलके में गूंज रही शीशपाल के नाम की शहनाई

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

Leave Comments