हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने किया प्रदर्शन, ट्रांसफर में देरी होने से नाराज
पंचकूला में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन टीचर डायरी के आदेश को लेकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। संघ का कहना है कि यह फरमान शिक्षकों को विद्यार्थियों से दूर करने की एक सोची-समझी साजिश है।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के सदस्यों ने बताया कि 8 अप्रैल को शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को ऑनलाइन डायरी भरने का निर्देश जारी किया था। संघ ने इस आदेश को शिक्षा विरोधी और शिक्षक विरोधी करार देते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।
अध्यापकों ने कहा सरकार शिक्षकों को पढ़ाई से हटाकर सिर्फ कागजी कार्यों में उलझा रही है। उल्लास योजना इसका जीता-जागता उदाहरण है, जहां फोटो और वीडियो अपलोडिंग में समय और संसाधन झोंक दिए गए, लेकिन व्यावहारिक रूप से कोई परिणाम नहीं निकले।"
संघ ने सरकार से मांग की कि यदि पारदर्शिता लानी है तो प्रत्येक स्कूल में कंप्यूटर, ऑपरेटर, इंटरनेट और डेटा की व्यवस्था की जाए, अन्यथा ऐसे आदेश शिक्षा की गुणवत्ता को बर्बाद करने वाले हैं।
लंबे समय से रुके ऑनलाइन तबादलों का मुद्दा उठाया
अध्यापकों ने जेबीटी शिक्षकों के लंबे समय से रुके ऑनलाइन तबादलों का मुद्दा उठाया और सरकार से व्यावहारिक रेशनेलाइजेशन के तहत तुरंत तबादले शुरू करने की मांग की। संघ के प्रवक्ता भूप सिंह वर्मा ने बताया कि प्रदर्शन में काफी संख्या में संघ के सदस्य पहुंचे और अपनी आवाज जोरदार ढंग से सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की।
संघ ने एचकेआरएन के तहत लगे शिक्षकों को हटाए जाने पर भी कड़ा विरोध जताया। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और भी तेज किया जाएगा।
पंचकूला में ऑनलाइन टीचर डायरी का विरोध
0 Comments