कपूर के ट्रांसफर के बाद ही नया पैनल बनेगा
चंडीगढ़
सूत्रों का कहना है कि डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर की नियुक्ति के बाद ही पैनल जाएगा, क्योंकि पैनल भेजते समय यह लिखना है कि कपूर का डीजीपी पद पर दो साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। अब सरकार नया डीजीपी नियुक्त करना चाहती है। वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह भी 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे रहे हैं।
यह इसलिए कि सरकार की ओर से पूर्व में भेजा गया पैनल यूपीएससी ने वापस भेज दिया था, क्योंकि पैनल के साथ सरकार ने यह लिखा था कि डीजीपी कपूर छुट्टी पर हैं। ऐसे में यूपीएससी ने डीजीपी का पद रिक्त नहीं माना था।
31 दिसंबर को रिटायर होने वाले डीजी रैंक के आईपीएस मोहम्मद अकील और कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह का नाम नहीं होगा। इनके अलावा अब पैनल में 1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत सिंह कपूर, 1991 बैच के संजीव कुमार जैन, 1992 बैच के आईपीएस अजय सिंघल और 1993 बैच के आईपीएस अरशिंद्र चावला और आलोक मित्तल का नाम शामिल होगा।
आईपीएस अधिकारियों के बैच लिखने में गलती हो गई थी, उसका अपडेट
😵💫 Dating for sex. Let's Go >> yandex.com/poll/ nlhjel , December 19, 2025
hpeukv