सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- नायब सैनी साधारण परिवार से, भाई-बहन की जोड़ी धुआं उठा देगी
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी जींद के जुलाना में पहुंच गए हैं। यहां दोनों CM ने अग्रसेन भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद सीएम नायब सैनी ने कहा- ये हमारी बेटी (सीएम रेखा गुप्ता) का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है। इन्होंने संगठन के साथ रहकर देश हित में काम किया है।
सीएम सैनी ने आगे कहा- मुझे खुशी है कि दिल्ली की सीएम एक साधारण परिवार से आती हैं। उन्होंने एक विचार के साथ जुड़कर अपना काम करना शुरू किया, आज ये दिल्ली की सीएम बन चुकी हैं। सीएम सैनी ने जींद के नए अग्रवाल भवन ओर नंदी कामधेनू गौशाला के लिए 31 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
इसके बाद दिल्ली सीएम बोलने के लिए खड़ी हुईं तो आगे खड़ी सिक्योरिटी को वहां से हटने को कहा ताकि लोग साफ तौर पर मंच को देख सकें। रेखा गुप्ता ने नायब सैनी को साधारण परिवार से बताते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से ये संभव हुआ। वर्ना इंदिरा गांधी भी प्रधानमंत्री रहीं लेकिन दूसरे परिवार को आगे नहीं बढ़ने दिया।
हरियाणा के जींद में दिल्ली CM का बर्थडे सेलिब्रेशन
0 Comments