एएस चावला, अजय सिंघल और आलोक मित्तल प्रमुख दावेदार के रूप मे सामने आए
हरियाणा में नए पुलिस महानिदेशक (DGP) बनने को लेकर अफसरों में लॉबिंग तेज हो गई है। हालांकि अभी गृह विभाग में पैनल तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है, पर एक दिन पहले हुए 2 सीनियर पुलिस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव से चर्चाएं गरम हो गई हैं।
इनमें आईपीएस अजय सिंघल को एसीबी की कमान सौंपी गई है, जबकि एसीबी आलोक मित्तल को पुलिस आवास निगम का एमडी नियुक्त किया गया। मित्तल को एसीबी से हटाने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
फिलहाल डीजीपी की दौड़ में तीन वरिष्ठ अफसरों का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। इनमें एएस चावला, सिंघल के अलावा मित्तल भी शामिल हैं, इनमें से ही किसी की लाटरी निकलने की बात कही जा रही है।
हरियाणा में नये डीजीपी बनने को लेकर लॉबिंग तेज हुई
😩💦 Sex Dating. Let's Go - yandex.com/poll/LZW8GP b4bd5s , December 19, 2025
c9aas9