news-details
मनोरंजन

ब्रह्मोस मिसाइल से पाक का अवाक्स विमान तबाह, पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल ने खोली शरीफ की पोल

Raman Deep Kharyana :-

पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारत को बड़ी सफलता मिली। अब जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, पाकिस्तानी अधिकारी ही पीएम शहबाज शरीफ के झूठे दावों की पोल खोल रहे हैं।

शरीफ लगातार पाकिस्तान को बढ़त मिलने के दावे कर रहे हैं, जबकि असलियत पूरी दुनिया को पता है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाक को ऐसा तगड़ा नुकसान पहुंचाया है,

जिससे वह शायद ही कभी उबर सके। पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल रिटार्यड मसूद अख्तर ने ऑन कैमरा यह कबूल किया है कि भारत की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान का एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (अवाक्स) एयरक्राफ्ट नष्ट हो गया और कई कर्मी मारे गए।

दो कुबूलनामे में पहले पाकिस्तान ने 11 सैनिकों के मरने और 78 घायल होने की बात कही थी। दूसरी बार माना था कि दो रेंजर मारे गए हैं। अब एक इंटरव्यू में अख्तर ने कहा कि 10 मई की सुबह को भोलारी एयरबेस पर हमला हुआ।

उस बेस के ऊपर चार ब्रह्मोस मिसाइलें आईं। पूर्व एयर मार्शल ने कहा कि हालांकि, वह इस पर कन्फर्म नहीं हैं कि ये मिसाइलें सतह से सतह वाली थीं या फिर हवा से सतह पर मार करने वाली, लेकिन ब्रह्मोस मिसाइलें थीं।

उन्होंने कहा कि भारत ने चार ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं, जिनमें से चौथी मिसाइल ने एयरबेस के हैंगर को निशाना बनाया, जहां अवाक्स और संभवत: एक एफ-16 फाइटर जेट रखा था।

सेटेलाइट तस्वीरों से भी पता चलता है कि हैंगर में आग लगी और विमान खुले में जल गए। यह बयान पाकिस्तान की तरफ से पहली बार इतना बड़ा कबूलनामा है। मसूद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खुल गई है।

उधर, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने भी इस हमले की पुष्टि की है

ब्रह्मोस मिसाइल से पाक का अवाक्स विमान तबाह, पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल ने खोली शरीफ की पोल

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments