चंडीगढ़, 30 मार्च 2028–
स्कूल कैडर लैक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) के राज्य प्रधान अशोक शर्मा ने राज्य कार्यकारिणी से विचार-विमर्श कर दो महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की है।
जिला मेवात का संयोजक नाजिम आजाद को नियुक्त किया गया है, जबकि जिला सिरसा के संयोजक पद की जिम्मेदारी शमशेर शर्मा को सौंपी गई है।
इन नियुक्तियों के साथ ही दोनों संयोजकों को अपने-अपने जिलों में संगठन की कार्यकारिणी के गठन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, ताकि संगठन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी एवं सशक्त बनाया जा सके।
इस निर्णय पर सलाह राज्य कार्यकारिणी से चेयरमैन गुरदीप सैनी, कार्यकारी प्रधान अजय मलिक, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजबीर धारेडू, राज्य महासचिव अनिल सैनी, राज्य उपाध्यक्ष शमशेर लौरा, समरवीर सिंह, राज्य संगठन सचिव विनोद भामला, संदीप फौगाट, सह सचिव अरुण दांगी और विवेक फौगाट ने अपनी सहमति व्यक्त की।
राज्य प्रधान अशोक शर्मा ने नव-नियुक्त संयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे अपने-अपने जिलों में संगठन को और मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करेंगे।
स्कूल कैडर लैक्चरर एसोसिएशन हरियाणा ने जिला संयोजकों की नियुक्ति की
0 Comments