news-details
बड़ी खबर

सिरसा बस-ट्रैक्टर हादसा: परिवहन मंत्री अनिल विज ने लिया सख्त संज्ञान, जांच के आदेश जारी

Raman Deep Kharyana :-


ऐलनाबाद || ऐलनाबाद के हनुमानगढ़ रोड पर शनिवार सुबह हुए खतरनाक हादसे पर सड़क व परिवहन मंत्री अनिल विज हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले मंत्री ने कड़ा एक्शन लेते हुए बयान जारी किया है.

उन्होंने फोन पर अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि सिरसा जिला के ऐलनाबाद में जो हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर की वजह से हादसा हुआ है.

जिसमें दो-तीन महिलाओं की जान चली गई इस पर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विजय शक्ति से कार्रवाई करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं आपको बता दें कि शनिवार सुबह 8:00 बजे ऐलनाबाद के हनुमानगढ़ रोड पर हरियाणा की रोडवेज बस ट्रैक्टर ट्राली में टकरा गई.

हरियाणा रोडवेज बस ऐलनाबाद शहर से 3 किलोमीटर आगे काशी का बस के पास आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी जिसकी वजह से ट्रैक्टर ट्राली पलट गए वह उसमें सवार दर्जन लोग घायल हो गए.

यह ट्रैक्टर ट्राली ऐलनाबाद से महिला मजदूरों को खेत में काम करवाने के लिए लेकर जा रही थी इसी दौरान हरियाणा रोडवेज की बस में पीछे से टक्कर मार दी जिसकी वजह से तीन महिलाओं की मौत हो गई.

जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई व तीसरी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई वह अन्य साथ महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई यह हादसा इतना बड़ा था की आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

पहले बात भाजपा के स्थानीय नेता अमरचंद मेहता के प्रयास से यह जानकारी हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विच तक पहुंचाई गई जानकारी मिलते ही अनिल विजय तुरंत कार्रवाई के लिए प्रयास किया वह उन्होंने अधिकारियों को फोन करके कहा कि इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए हरियाणा परिवहन की चालक की गलती है तो उसे पर जो है वह कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए इसका कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए

सिरसा बस-ट्रैक्टर हादसा: परिवहन मंत्री अनिल विज ने लिया सख्त संज्ञान, जांच के आदेश जारी

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments