Haryana CET: जिस भी भाई बहन चाचा ताऊ ने हरियाणा CET का एग्जाम दिया है और
जनरल केटेगरी से फॉर्म भर रखा है उनके लिए जरूरी खबर
जनरल कैटेगरी वालों को 50 नंबर लेने पर ही क्वालिफाइड माना जाएगा।
रिजर्व कैटिगरी वालों को 40 नंबर लेने पर क्वालिफाइड माना जाएगा।
सभी क्वालिफाइड कैंडिडेट्स को नौकरी न मिलने की स्थिति में ₹9000 प्रति महीना दिए जाएंगे!
जनरल वालों अगर फैमिली वेरीफाइड इनकम 6 लाख तक है तो EWS हरियाणा बनवा लो और CET 40 नंबर में ही पास कर पाओगे।
और रिजर्व कैटिगरी के कैंडीडेट्स जिन्होंने मजबूरी में जनरल कैटेगरी में फॉर्म भरा हुआ है वह भी अपने सर्टिफिकेट तैयार करवा ले गलत बने हुए सर्टिफिकेट है तो उनको भी दोबारा बनवा लें।
पटवारी नंबरदार के साइन करवाने की जरूरत नहीं
CET करेक्शन पोर्टल खुलते ही अपनी कैटेगरी अपडेट कर सकते हैं।
अभी भी लापरवाह कैंडीडेट्स सर्टिफिकेट नहीं बनवा रहे हैं । बाद में खुद भी दुखी होंगे और हमें भी दुखी करेंगे ।
Haryana CET वालों के लिए जरूरी अपडेट..यहां देखे पूरी जानकारी
0 Comments