No Smoking Zone न होने पर दर्ज हुआ मामला.
बेंगलुरु स्थित विराट कोहली के स्वामित्व वाले पब और रेस्टोरेंट One 8 Commune के खिलाफ फिर एक बार मामला दर्ज हुआ है. क्यूबन पार्क पुलिस ने धूम्रपान क्षेत्र न होने पर COTPA एक्ट के तहत स्वत: संज्ञान लेकर केस दर्ज किया है.
पुलिस ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम की धारा 4 और 21 के तहत पब पर मामला दर्ज किया. यह पब पहले भी विवादों में घिर चुका है. पिछले साल जून में समयसीमा के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज हुई थी, और दिसंबर में फायर डिपार्टमेंट से NOC न लेने पर बीबीएमपी ने नोटिस जारी किया था।
Virat Kohli के पब One 8 Commune पर गिरी गाज
* * * $3,222 payment available! Confirm your trans qqlkes , October 02, 2025
mp8yb6