चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कांग्रेस की भेदभाव वाली नीतियों के कारण ही जननायक चौधरी देवीलाल और मान्यवर कांशीराम को गरीब, किसान, कमेरे वर्ग के हित में अपनी पार्टी बनाने की जरूरत पड़ी क्योंकि वे समझ गए थे कि अपने मान-सम्मान की लड़ाई हमें खुद लड़नी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता को अपनी वोट की ताकत को समझना होगा और दिल्ली में फैसले लेने वाली राष्ट्रीय पार्टियों को आईना दिखाना होगा। एएसपी प्रमुख ने कहा कि एक समय था जब हरियाणा के लोग दिल्ली की कुर्सी पर कौन बैठेगा ?, उसका फैसला करते थे, लेकिन विडंबना है कि आज दिल्ली में बैठे कुछ लोग हरियाणा का फैसला कर रहे है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि एक क्षेत्रीय दल ही अपने क्षेत्र का भला अच्छे से समझ सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरक्की के लिए हमने जेजेपी के साथ गठबंधन किया है और यहां के लोगों के हित के लिए एक मजबूत विकल्प खड़ा किया है। चंद्रशेखर ने कहा कि जनता के सहयोग से जेजेपी-एएसपी गठबंधन प्रदेश में बड़ा बदलाव लाएगा और गरीब, किसान, कमेरे वर्ग को मजबूती देगा।
इस अवसर पर दिग्विजय चौटाला ने जनता को विश्वास दिलाया कि वे विधायक बनकर क्षेत्र के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। दिग्विजय ने कहा कि डबवाली के हित में जेजपी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला व विधायक नैना चौटाला सदैव प्रयासरत रहे है। उन्होंने कहा कि डबवाली उनका घर है और ताउम्र इस क्षेत्र के विकास के कार्य करते रहेंगे। डबवाली में ग्रामीणों द्वारा एएसपी प्रमुख और गठबंधन उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला का जोरदार स्वागत किया।
जो कांग्रेस शैलजा को सम्मान नहीं दे सकती, वो पार्टी हमारे समाज के लोगों की क्या परवाह करेगी ? – चंद्रशेखर आजाद
* * * $3,222 payment available! Confirm your trans bmx4j3 , October 02, 2025
p58dnp